Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) के होटल व्यापारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार हरिद्वार के होटल व्यापारी सरकार द्वारा 1000 से नीचे के कमरों पर 12℅ पर्सेंट जीएसटी (GST) लगाने और कांवड़ मेले (Kanwar Mela) के कारण शहर के भीतर शिव मूर्ति से जीरो जोन बनाने को लेकर नाराज हैं. जहां सबसे पहले होटल व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी परेशानियों पर ज्ञापन दिया. वहीं, उसके बाद हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर अपनी परेशानियों को बताया और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि पहले जैसी व्यवस्था लागू करें.


होटल व्यापारियों ने प्रदर्शन की दी धमकी


होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार होटल व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जहां पहले 2 साल से बंद पड़े व्यापार से अब उबरना होटल व्यापारी शुरू हुए थे कि आप 1000 से नीचे के कमरों पर 12% जीएसटी पोर्टल व्यापारियों पर थोपा जा रहा है जिससे होटल व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, हम सरकार से मांग करते हैं कि वह जो व्यवस्था पहले चल रही थी उसे ही लागू रखें अन्यथा हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने और मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे जिसकी सरकार खुद जिम्मेदार होगी.


Uttrakhand Weather: भारी बारिश के रेड अलर्ट पर जिला प्रशासन की तैयारी, सभी स्कूल बंद, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द


'होटल व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही सरकार'


वहीं, होटल एसोसिएशन के सदस्य विभास मिश्रा ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है. सरकार को पता नहीं कैसे होटल व्यापारियों से कोई दुश्मनी हो गई है जो तरह तरह से व्यक्त होटल व्यापारियों का उत्पीड़न करने में तुली हुई है. 2 साल बाद जाकर अब व्यापार पटरी पर आया था लेकिन सरकार को शायद यह मंजूर  नहीं है यही कारण है कि सरकार ने एक बार फिर 1000 के नीचे कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दी है. इतना ही नहीं शिव मूर्ति से जीरो जोन शुरू कर दिया है जिससे शहर के बीच में यात्री भी नहीं आ पा रहा है. हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि वह हमारी बातों का संज्ञान लें और हमारी समस्याओं को हल करें.


ये भी पढ़ें -


Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा