Haridwar News: 22 राज्यों से 18 लाख का 110 मोबाइल बरामद, GRP ने लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
Haridwar GRP: हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है. लाखों रुपए के 22 राज्यों से मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. अब बाकी पीड़ितों को लौटाने की तैयारी है.
![Haridwar News: 22 राज्यों से 18 लाख का 110 मोबाइल बरामद, GRP ने लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान Haridwar government railway police recovered 110 mobile phones worth RS 18 lakhs from 22 states ANN Haridwar News: 22 राज्यों से 18 लाख का 110 मोबाइल बरामद, GRP ने लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/7c041c9b37bbd6ec464bc42e7fc248501701263159776211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: हरिद्वार की जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी. चोरी और गुमशुदा 110 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइल की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. बुधवार को मोबाइल मालिकों के हवाले कर दिया गया. मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी. पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने बताया कि आज 30 लोगों को मोबाइल वापस किए गए हैं. बाकी मोबाइल को कूरियर के माध्यम से असली लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
जीआरपी ने पीड़ितों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जीआरपी की टीम ने 110 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है. मोबाइल मिलने के बाद पीड़ितों ने जीआरपी पुलिस का आभार जताया. हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोर ने के के यादव का मोबाइल पार कर दिया था. के के यादव हरिद्वार में गंगा स्नान करने के बाद रेलवे स्टेशन गए थे. अनजान यात्री ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया.
22 राज्यों से 18 लाख का 110 मोबाइल बरामद
बेहोश होने के बाद चोर के के यादव का मोबाइल समेत सारा सामान ले उड़ा. उन्होंने बताया कि होश आने पर मोबाइल समेत सारा सामान गुम पाया. आज चोरी किया गया मोबाइल वापस मिलने से काफी खुशी हो रही है. उन्होंने रेलवे पुलिस की टीम का धन्यवाद अदा किया. एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार की हिदायत पर खोए हुए मोबाइल को तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने आईएमआई नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड सहित 22 राज्यों से 110 फोन बरामद कर लिए. अब बाकी लोगों तक जीआरपी पुलिस मोबाइल पहुंचाने की कवायद में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)