Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) से सटी रिहायशी बिल्केश्वर कॉलोनी (Bilkeshwar Colony) में एक गुलदार के कुत्ते पर हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते पर हमला कर गुलदार उसे अपने जबड़े में दबाकर ले जाते हुए दिख रहा है. यह घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में गुलदार भागकर कुत्ते पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस बीच कुत्ता भी गुलदार से अपनी जान बचाने के लिए काफी तेज दौड़ रहा है, लेकिन तभी गुलदार झपटा मारकर कुत्ते को पकड़ लेता है और अपने जबड़े में दबा कर जंगल की ओर ले जाता है. इस घटना के बाद पार्क अधिकारियों का कहना है कि कॉलोनी जंगल से सटी हुई है. इस घटना को देखते हुए कॉलोनी में गश्त बढ़ाई जाएगी. साथ ही जंगली जानवरों के कॉलोनी में आने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ घर की लाइट खुली छोड़ने का आग्रह किया गया है. फिलहाल गुलदार के हमले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के टहलने का वीडियो सामने आया था. यही नहीं आए दिन यहां जंगली जानवर दिख जाते हैं.
ये भी पढ़ें- In Pics: उत्तराखंड की इस जगह से जुड़ी हैं कर्ण से लेकर दुर्योधन तक की यादें, खूबसूरती ऐसी की मन मोह ले