Mansa Devi Mandir: बीते 4 माहीने से बंद पड़ी मां मनसा देवी रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को उत्तराखंड शासन ने फिर से संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं. रोपवे सेवा शुरू होने पर अपर रोड मोती बाजार हर की पौड़ी मां मनसा देवी प्रवेश मार्ग खुलने से हजारों व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. रक्षाबंधन पर्व एवं रविवार पड़ने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रोपवे सेवा से मां मनसा देवी के दर्शन किए और बाजारों में खरीदारी भी की.


व्यापारी कर रहे थे मांग 
बता दें कि, रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को दोबारा संचालित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारी लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की तरफ से मां मनसा देवी व्यापार मंडल अन्य स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. उत्तराखंड शासन स्तर पर पत्राचार करके भी रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को दोबारा संचालित करने की कई बार गुहार लगाई गई थी.


सुख समृद्धि की कामना की गई
रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को दोबारा संचालित होने पर व्यापारियों द्वारा मां मनसा देवी पैदल मार्ग के समीप प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. मां मनसा देवी मंदिर में पूजा करने के बाद भोग प्रसाद वितरण भी किया गया. देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गई. 


फैसला संजीवनी से कम नहीं
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहा कि रोपवे सेवा को पुनः उत्तराखंड शासन द्वारा प्रारंभ किए जाने के आदेश का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना, कुंभ, कांवड़ के प्रतिबंधों की मार झेल रहे व्यापारियों एवं व्यापार के लिए उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का रोपवे पुनः संचालित किए जाने का फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस फैसले के दुरगामी परिणाम होंगे. 


सरकार ने उठाया स्वागत योग्य कदम
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने हरिद्वार के व्यापारियों का भरोसा दिलाया कि वो अगर इसी तरह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारी हितों में उनका साथ देंगे तो वो निरंतर उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे. संजय त्रिवाल ने कहा की देर से सही लेकिन सही समय पर उत्तराखंड शासन द्वारा रोपवे संचालन का निर्णय लिया गया है. ये स्वागत योग्य कदम है.


सरकार से की ये मांग 
त्रिवाल ने उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वो हरिद्वार के व्यापारियों को कोरोना, लॉकडाउन, कुंभ मेला फेल होने, कांवड़ प्रतिबंध होने के कारण चौपट हुए व्यापार को पुनः प्रारंभ करने के लिए दो लाख का अवमुक्त राहत पैकेज दें. अब इसके लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संघर्ष प्रारंभ करेगा. वहीं, मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया.


ये भी पढ़ें: 



Kalyan Singh Cremation: क्षितिज जल पावक गगन समीरा, इन पांच तत्वों में मिला कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार संपन्न


BSP Enlightened Conference: बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा का बड़ा दावा- 2022 में हमारी पार्टी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार