Haridwar Hate Speech Case: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में रिहा हुए जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, रिसीव करने नहीं पहुंचा कोई संत
Haridwar Hate Speech Case: धर्म संसद हेट स्पीच मामले में हरिद्वार के जिला कारागर में बंद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आज अंतरिम जमानत पर रिहा हो गए हैं.
Haridwar Hate Speech Case: धर्म संसद में हेट स्पीच देने के मामले में हरिद्वार(Haridwar) के जिला कारागर में बंद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी(Jitendra Narayan Singh Tyagi) उर्फ वसीम रिजवी आज अंतरिम जमानत पर रिहा हो गए हैं. वहीं, बड़ी बात ये है कि इस दौरान उन्हें जिला कारागर से लेने कोई भी संत नहीं पहुंचा. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में आयोजित हरिद्वार धर्म संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उधर, इस मामले में गिरफ्तार स्वामी दिनेशानंद भारती(Swami Dineshanand Bharti) को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.
जितेंद्र नारायण त्यागी को हेट स्पीच मामले में हुए गिरफ्तार
13 जनवरी को जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को हरिद्वार के बॉर्डर से हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 17 मई को उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने की सशर्त अंतरिम जमानत मंजूर करते हुए आदेश दिया कि जमानत के दौरान वह कोई भड़काऊ भाषण नहीं देंगे. जिसके बाद जिला कारागार से रिहा हो गए और उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई रखी.
हेट स्पीच मामले में दो को मिली जमानत
वहीं, 27 अप्रैल को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया था. हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दिनेशानंद भारती को कोर्ट में पेश किया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. आज उन्हें हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. आपको बता दें कि अब तक हेट स्पीच मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी व स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी को जमानत मिल गयी है और स्वामी दिनेशानंद महाराज फिलहाल जेल में हैं.
यह भी पढ़े-
Google Pixel 6a: UK कनाडा और फ्रांस समेत इन देशों में गूगल पिक्सल 6a की कीमत जारी