Haridwar News: हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे आज प्रेस क्लब पहुंचे. जहां जिलाधिजारी ने पत्रकारों के साथ संवाद स्थापित किया और हरिद्वार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला स्तर पर हो रही तैयारियों से अवगत कराया और कोरोना संक्रमण को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने हेट स्पीच मामले पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हरिद्वार में किसी भी वर्ग को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा. जो भी वर्ग हरिद्वार में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उससे प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा.


जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार राज्य स्तर पर अधिकारियों की बैठक हो रही है. पूरे जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की जांच की जा रही है. आगामी दिनों में हरिद्वार में पड़ने वाले मकर सक्रांति स्नान पर्व और मकर सक्रांति के दौरान हरिद्वार आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए शासन स्तर पर आसीन अधिकारियों को मेरे द्वारा समस्याओं से अवगत करा दिया गया है.


जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी


जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जिस तरह के आदेश आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले को लेकर जारी किए जाएंगे उन आदेशों का पालन हमारे द्वारा जिला स्तर पर कराया जाएगा. अभी शासन द्वारा लोगों की किसी कार्यक्रम में इकट्ठे होने की संख्या पर भी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. मेरा मानना है कि जल्द ही इस बारे में भी आदेश जारी किया जाएगा. जिले में मास्क, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन पूर्ण रूप से कराया जाएगा. फ़िलहाल जिला प्रशासन वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. जो भी आदेश कोरोना संबंधित हमारे को मिलेंगे हम उसका पालन करेंगे.


हेट स्पीच मामले पर कही ये बात


जिलाधिकारी ने हेट स्पीच मामले पर कहा है कि हरिद्वार का माहौल किसी भी वर्ग को खराब करने नहीं दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने साफ करते हुए कहा कि जो भी यहां का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उससे जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Corona Update: हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 93 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव


UP Election 2022: 'यह केवल अपराधी नहीं पालते, आतंकवादी पालते हैं' बीजेपी सांसद बृजलाल का सपा पर आरोप