Uttrakhand News: एक महीने बाद हरिद्वार पहुंची पवित्र छड़ी यात्रा, कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने साधुओं का किया स्वागत
Uttrakhand News: लंबे इंतज़ार के बाद जूना अखाड़े की तरफ से निकाली गई पवित्र छड़ी यात्रा आज एक महीने बाद वापस हरिद्वार आ गयी है.
![Uttrakhand News: एक महीने बाद हरिद्वार पहुंची पवित्र छड़ी यात्रा, कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने साधुओं का किया स्वागत Haridwar holy stick yatra which left for the pilgrimage reached Haridwar after a month ANN Uttrakhand News: एक महीने बाद हरिद्वार पहुंची पवित्र छड़ी यात्रा, कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने साधुओं का किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/a6fe53f04b5d627fbb3586299760aa7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttrakhand News: लंबे इंतज़ार के बाद जूना अखाड़े की तरफ से निकाली गई पवित्र छड़ी यात्रा आज एक महीने बाद वापस हरिद्वार आ गयी है, जिसका समापन आज जूना अखाड़ा के माया देवी मंदिर में हुआ संतों का स्वागत करने के लिए कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद पहुंचे. इस मौके पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना, दुर्गम क्षेत्रों में सभी तरह की जरूरी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराना, और राज्य में बढ़ रहे पलायन को रोकना है.
एक महीने लंबी पवित्र छड़ी यात्रा का आज समापन
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा और दूसरी मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि रोजगार को बढ़ावा मिले. पर्यटन का विकास उत्तराखंड में और ज्यादा होना चाहिए ताकि राज्य में पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोका जा सके. आपको बता दे कि लगभग 70 साल से बागेश्वर से शुरू होने वाली पौराणिक छड़ी यात्रा कुछ कारणों से स्थगित हो गयी थी. लेकिन 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अखाड़ों के संयुक्त प्रयास से इसे दोबारा शुरू किया गया. हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां माया देवी के मंदिर में अगली छड़ी यात्रा तक पवित्र छड़ी विश्राम करेगी. 20 सितंबर को हरिद्वार के ही मां माया देवी मंदिर से इस छड़ी यात्रा का आगाज किया गया था.
Indian Rail: 20 महीने बाद फिर सामान्य हुई भारतीय रेल, यात्रियों से जुड़े लिए गए ये बड़े फैसले
Aryan Khan Case: क्रूज ड्रग्स केस की परतें खोलने दूसरी बार मुंबई पहुंची NCB, 15 गवाहों के बयान दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)