Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) की एक महिला होमगार्ड (Female Home Guard) अपने जज्बे को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. बबली रानी (Babli Rani) नाम की इस होमगार्ड को मोबाइल चोरी की जानकारी मिली थी. उन्होंने कुछ चोरों को भागते देखा और उनका पीछा किया. चोर को पकड़ने के लिए बबली रानी ने पूरा जोर लगा दिया. एक चोर पुल से कूदा तो बबली ने उसे पकड़ने के लिए खुद भी पुल से छलांग लगा दी और उसे पकड़कर ही दम लिया. इस बहादुरी के लिए बबली रानी को काफी सराहना मिल रही है. 


अपनी बहादुरी पर यही बोलीं बबली रानी


बबली रानी ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बबली ने कहा, 'एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं. मैं भाग कर गई. मैंने देखा कि वे सात लोग हैं. उसमें से कुछ भाग गए थे. एक ने पुल से छलांग लगाई फिर मैं भी कूद गई और उसे पकड़ लिया.'



Hamirpur News: लगातार हो रही बारिश से कई गांव डूबे, ट्रैक्टर की मदद से निकाले जा रहे लोग


हरिद्वार के घाट पर हुई थी घटना


यह घटना बुधवार को हरिद्वार के वीआईपी घाट के पास हुई थी. वहां एक व्यक्ति का फोन चोरी हो गया था जिसने बबली को इसके बारे में बताया. बबली चोरों के पीछे दौड़ी जिनमें से बाकी तो भाग गए लेकिन एक बबली की फुर्ती और सूझबूझ के कारण पकड़ में आ गया. बबली ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बबली की बहादुरी से जहां आसपास मौजूद लोग दंग रह गए वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी हौसला-अफजाई की है और इसे प्रेरित करने वाली घटना बताया है.


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour Package 2022: लद्दाख घूमने के लिए IRCTC ने आगरा से किया हवाई पैकेज का एलान, जानें- कितना है किराया?