Haridwar News: हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठिए रहीमुल को बीईजी आर्मी एरिया के पास से पकड़ा है. यह व्यक्ति बिना किसी अवैध दस्तावेज के हरिद्वार में पाया गया था और इसके पास कोई वैध पहचान पत्र या वीजा नहीं था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रहीमुल बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था और हरिद्वार में रह रहा था. इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, रहीमुल के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह व्यक्ति कितने समय से हरिद्वार में रह रहा था और इसके साथ और कौन-कौन से लोग थे. वहीं पुलिस अधिकारी रहीमुल के पकड़े जाने के बाद अलर्ट मोड में आ गए है. वहीं अब सीमावर्ती की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस अधिकारी रहीमुल से कर रहे पूछताछ
हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में सख्ती से जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अवैध गतिविधि न हो, वे सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रख रहे हैं. पुलिस अधिकारी रहीमुल से पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह व्यक्ति किस उद्देश्य से हरिद्वार में आया था और इसके साथ और कौन-कौन से लोग थे. इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित किया है और उनसे सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अवैध गतिविधि न हो, वे सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य VIP सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे, जानिए वजह