हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने ही अपने दोस्त की चंद रुपयों के लालच में हत्या कर दी. मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव का है. इब्राहिमपुर गांव निवासी शुभम नाम के युवक ने पैसों के लालच में आकर अपने बचपन के दोस्त को मौत के घाट उतारने से भी गुरेज नहीं किया.


15 जून को रोहलकी अंडरपास के पास खेत से शुभम के दोस्त रोहित की लहूलुहान लाश बरामद हुई थी. शुभम के द्वारा अपने दोस्त की हत्या का आज हरिद्वार में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने खुलासा किया है.  पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी शुभम नाई का काम करता है और उसने कैंची से वार कर रोहित को मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड वाली रात पहले दोनों दोस्तों ने मिले थे और दोनों ने शराब भी पी थी. ठेके पर रोहित की जेब में पैसे देख कर शुभम के मन में लालच आ गया और इस लालच में उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.


दोनों थे बचपन के दोस्त
शुभम और रोहित दोनों बचपन के दोस्त हैं. शुभम नाई का काम करता है जबकि रोहित देहरादून में एक ठेकेदार के पास राजमिस्त्री का काम करता है. 15 जून को रोहित देहरादून से हरिद्वार आया था. इसी बीच उसे रास्ते में शुभम मिल गया. शुभम और रोहित दोनों ने एक साथ शराब पीने का प्लान बनाया.


पैसे देख आया लालच
दोनों शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचे तो रोहित की जेब में रुपए देखकर शुभम के मन में लालच आ गया और पैसे लूटने के इरादे से उसने बाल काटने वाली कैंची को अपनी जेब में रख लिया. शराब पीने के बाद दोनों को नशा हो गया तो शुभम ने उसी कैंची से रोहित की गर्दन पर कई वार किए और रोहित के जेब से 10 हजार रुपये , मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी.


सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करने की बात मानी
  हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर शुभम को गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ की गई पुलिस की पूछताछ में शुभम ने रोहित की हत्या करने की बात कबूली. एसएसपी ने बताया कि शुभम ने रोहित की मोटरसाइकिल और मोबाइल को अपने दो साथियों शिवकुमार और मनीष की मदद से छुपा दिया. फिलहाल मनीष और शिव कुमार दोनों भी इब्राहिमपुर गांव के निवासी है. पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: फिर लगी तेल कीमतों में आग, पटना में 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल


UP Corona: यूपी में कल से खुलेंगे मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क, एक्टिव केस 500 के पार होने पर लगेगा कोरोना कर्फ्यू