Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) जिला पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के नतीजों आने के बाद बीजेपी (BJP) काफी उत्साहित नजर आ रही है. राज्य गठन के बाद पहली बार बीजेपी हरिद्वार जिले में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. बीजेपी भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल चुकी है लेकिन अभी भी वह निर्दलीय और दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है. 


अभी तक 17 जिला पंचायत सदस्य ने बीजेपी ज्वाइन किया


बीजेपी के हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में 14 अधिकृत जिला पंचायत सदस्य जीत कर आए हैं और अब तकरीबन 17 अन्य जिला पंचायत सदस्य बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. इस आंकड़े के आधार पर बीजेपी के पास अब कुल 31 जिला पंचायत सदस्य हैं जबकि अध्यक्ष बनने के लिए 23 का बहुमत चाहिए. ऐसी स्थिति में अब यह तय हो गया है कि हरिद्वार में बीजेपी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने जा रही है जिसके लिए बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया है. अध्यक्षों के नाम का पैनल तैयार करने के लिए बीजेपी ने समिति भी गठित कर दी है .


Uttarakhand Politics: 'बड़ा दिल दिखा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें प्रेमचंद अग्रवाल', भर्ती घोटाले पर हरक सिंह रावत की मांग


रमेश पोखरियाल निशंक ने नतीजे को बताया ऐतिहासिक
हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है. हर वर्ग के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है,चाहे अनुसूचित जाति हो, चाहे अनुसूचित जनजाति हो या फिर मुस्लिम समुदाय के लोग हों, सभी ने बीजेपी के काम से प्रभावित होकर वोट दिए हैं इसलिए गांव में भी बीजेपी अच्छे काम करने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी की सरकार होगी तो और बेहतर तरीके से काम हो सकेंगे.


ये भी पढ़ें -


Udham Singh Nagar News: आरटीओ और फाइनेंस कर्मचारी बनकर करते थे लोगों से वसूली, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा