हरिद्वार: उद्योगपति ने बीजेपी नेताओं पर लगाया 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप, जानें- पूरा मामला
हरिद्वार में रहने वाले उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दर्जा धारी मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनसे 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
![हरिद्वार: उद्योगपति ने बीजेपी नेताओं पर लगाया 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप, जानें- पूरा मामला haridwar Industrialist made serious allegations against BJP leaders ann हरिद्वार: उद्योगपति ने बीजेपी नेताओं पर लगाया 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप, जानें- पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/28205517/fraud.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक उद्योगपति से बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड सरकार में दर्जा धारी मंत्री बनाए जाने की एवज में 30 लाख रुपए हड़प लिए. उद्योगपति ने रानीपुर कोतवाली में बीजेपी नेताओं के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने तहरीर में कहा है कि दर्जा धारी मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनसे 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं. मामले को लेकर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि 25 तारीख को रानीपुर कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर में बताया गया है 2019 में दो लोगों को पैसे दिए गए हैं. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पार्टी की तरफ से नहीं की गई कार्रवाई उद्योगपति को दर्जा धारी मंत्री बनाने के नाम पर बीजेपी नेताओं के जरिए की गई ठगी की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात भी कही है लेकिन, सवाल ये उठता है कि दर्जा धारी मंत्री बनाने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई. लेकिन, नेताओं पर पार्टी की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
गंगा स्नान के बाद पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं ये लोग, बोले- भारत में सम्मान के साथ-साथ मिला प्यार
रंग लाई मेहनत, 6 साल की उम्र में जालौन के ऋषभ ने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज कराया नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)