Haridwar News: बढ़ते कोरोना की वजह से जेल में कैदियों के लिए नया आदेश, जानिए क्या बदलाव किया गया
हरिद्वार की जेल में एक बैरक को आइसोलेशन बैरक के रूप में बदल दिया गया है जहां बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जाएगा.
Haridwar News: पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी को कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जहां सरकार और जिला प्रशासन अपनी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं हरिद्वार जेल में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इससे पहले शासन के आदेश पर हरिद्वार जेल में बंद कैदियों की मुलाकात बंद कर दी गई थी. अब हरिद्वार की जेल में एक बैरक को आइसोलेशन बैरक के रूप में बदल दिया गया है जहां बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जाएगा.
आइसोलेशन बैरक बनाया गया
हरिद्वार जिला जेल के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हमारे द्वारा कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला जेल में कई बदलाव किए गए हैं. जिसमें एक बैरक को आइसोलेशन बैरक भी बनाया गया है. इसमें बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी टाइम पीरियड दिया गया है उसके आधार पर उस अवधि तक उन कैदियों को इस बैरक में रखा जा रहा है.
वीडियो कॉलिंग से ही कर सकते हैं बात
उसके बाद सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया जा रहा है. अगर किसी कैदी में किसी भी तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं तो उनके लिए भी एक अलग बैरक बनाया गया है जिससे जिला कारागार में कोरोना संक्रमण ना प्रसार न हो. पहले ही प्रशासन स्तर पर मुलाकातें भी बंद कर दी गई थीं. कैदी अब वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. आगे भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जो प्रशासन स्तर से फैसले आएंगे उनको लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Elections 2022 Live: BJP और गठबंधन के बीच यूपी में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय