Haridwar Encounter: हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में डकैती मामले में एक बदमाश का एनकाउंटर में ढेर, दूसरा फरार
Haridwar Encounter: पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश हथियारों से लैस थे पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

Haridwar Police Encounter: उत्तराखंड के हरिद्वार में चंद्राचार्य चौक के पास स्थित बालाजी ज्वैलर्स में डकैती के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड हो गई. ये मुठभेड़ देर रात धनौरी के पास हुई. जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश हथियारों से लैस थे पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर
मारे गए बदमाश की पहचान अभी पुलिस द्वारा उजागर नहीं की गई है. लेकिन, बताया जा रहा है कि वह पेशेवर अपराधी था. इससे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा था. पुलिस का मानना है कि यह वही गैंग है जिसने चंद्राचार्य चौक के पास बालाजी ज्वैलर्स में हाल ही में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अब फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है.
मुठभेड़ की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंच गई. मौके का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की तत्परता की सराहना की और जांच को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने कहा कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान एक बदमाश घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. हम जल्द ही उसे भी पकड़ने में सफल होंगे.
Aligarh News: 'हिंदू लड़के से प्यार करती हूं..', मुस्लिम युवती ने सीएम से लगाई गुहार, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

