Uttarakhand Assembly Election: हरिद्वार से शुरू हुई बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा आज रुद्रप्रयाग पहुंची. रुद्रप्रयाग के प्रवेश द्वार खांखरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग विधायक और यात्रा प्रमुख भरत सिंह चैधरी के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया. खांखरा के बाद यात्रा रैंतोली, रुद्रप्रयाग और तिलवाड़ा होते रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि पहुंची. जहां जनसभा का आयोजन किया गया. बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामित थे. वहीं, बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को कांग्रेस ने फ्लाप करार दिया.


जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ का धाम है और जहां वे रहते हैं, वहां भी महाकाल का वास है. इसलिए उनका रुद्रप्रयाग जनपद से खास लगाव रहा है. वे विजय संकल्प यात्रा के तहत रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं और यहां की जनता को देख काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस उत्साह के साथ वे यात्रा में शामिल हुए हैं, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जनता के बीच माहौल तैयार करना है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कम्युनिष्ट पर तंज कसते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि इन पार्टियों के लोग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों को सहयोग करते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को शीर्ष पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन इस प्रकार के देश विरोधी लोग ऐसा नहीं होना देना चाहते हैं. जब देश विरोधी लोग उत्तराखण्ड की पावन भूमि में वोट मांगने आयें तो इनका बहिष्कार किया जाये. साथ ही कहा कि इंदोर शहर स्वच्छता के मामले में भले ही पहले नंबर पर हो, लेकिन इंदोर की सड़के भी ऐसी नहीं हैं, जो पहाड़ों की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत पहाड़ की सड़कों का ऑलवेदर रोड़ के जरिये कायाकल्प हुआ है.


तीरथ सिंह रावत ने कही ये बात


पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दो साल के भीतर पहाड़ में रेल की आवाज सुनाई देगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा रेल परियोजना को सोनप्रयाग तक पहुंचाना है. पहाड़ के लोग कभी सोच नहीं सकते थे कि यहां तक रेल आ सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है. ऑलवेदर के साथ रेल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है. कांग्रेस और आप पार्टी सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाना जानती है.


विजय संकल्प यात्रा को कांग्रेस ने बताया फ्लाप


वहीं बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को कांग्रेस ने फ्लाप करार दिया है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों से जनता को विजय यात्रा में बुलाया गया, लेकिन उनके लिए कोई भी व्यवस्थाएं नहीं की गई. यहां तक की जनता को बैठने के लिए भी स्थान नहीं मिला. सड़कों में लोग घूमते नजर आये. जनता को बेवकूफ बनाने के लिए विजय संकल्प यात्रा को निकाला गया. बीजेपी का मकसद सिर्फ जनता को उल्लू बनाना है, लेकिन जनता बीजेपी के चरित्र को समझ चुकी है. बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा को लेकर 25 हजार के आंकड़े की बात कही थी, लेकिन यात्रा में महज एक हजार के करीब भी लोग नहीं पहुंच पाए. यह यात्रा जनता को परेशान करने के लिए निकाली गई, जिससे सिर्फ और सिर्फ लोग परेशान ही रहे. यात्रा में भाड़े की भीड़ जुटाई गई, जिससे आम जनता भी समझ चुकी है कि बीजेपी के पक्ष में कुछ भी माहौल नहीं है.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत होंगे कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का चेहरा, बोले- सीएम का फैसला चुनाव बाद होगा


Night Curfew in UP: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस