Kanwar Yatra 2024: देश की सबसे लंबी चलने वाली धार्मिक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है. वहीं कावडियों की सुरक्षा को देखते हुए हमारे जितने भी कांवड़ रूट पर पड़ने वाले पोल है. उन सभी पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. वहीं कांवड़ यात्रा पर ड्रोन कैमरों से भी पुलिस प्रसाशन नजर रखे हुए हैं. साथ ही साथ इसके अलावा कमांड कंट्रोल सेंटर से भी तमाम सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जा रही है. कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.
आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा में दर्ज किया जा रहा है. वहीं हरिद्वार में पुलिस की 24 घंटे कांवड़ रूट पर नजर बनाए हुए है. जितने भी सेंसिटिव रूट हैं उन पर फोर्स की डिप्लॉयमेंट की गई है. कैमरों के जरिए सभी रूट्स पर नजर रखी जाएगी. वहीं, मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. इस दौरान भारी वाहनों के रास्ते को भी डायवर्ट किया जाएगा ताकि किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न आए.
क्या बोले हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया अब तक लगभग 50 लाख कावड़िये जल लेकर रवाना हो चुके है. कांवड़ यात्रा मार्ग रूट पर 4 ड्रोन और 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे यूज कर रहे है. जिसमें पूरे कांवड़ रूट और उसके साथ-साथ महत्वपूर्ण पार्किंग सीसीटीवी से लैस है. खासकर चार ड्रोनों से कावड़ रूट और जो हमारी पार्किंग है. उन पर नजर रख रहे हैं. जहां पर भी दबाव बनता है या जहां पर जरूरत होती है. वहां पर तत्काल फोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है. कल रविवार (28 जुलाई)से हमारा डायवर्जन प्लान भी लागू हो रहा है.
ये भी पढ़ें: देव दीपावली को देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज, 4 महीने पहले ही नाव और होटलों की बुकिंग शुरू