Kanwar Yatra 2022: सावन महीने (Sawan) की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की भी शुरुआत हो गई है, पहले ही दिन हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर भारी संख्या में शिवभक्त मां गंगा (Ganga River) का जल लेने पहुंचे, दूर-दूर से आए शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ हरिद्वार (Haridwar) हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर कांवड़ उठाई. हर की पौड़ी से गंगा जल भरने के बाद शिव भक्तों की आगे की यात्रा शुरू होती है, जो पैदल होने के साथ साथ बहुत कठिन मानी जाती है. कावड़ को लेकर शिवभक्तों में बहुत ज्यादा आस्था होती है. 


जयकारों के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा
बम-बम भोले के जयकारों के साथ हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है,अब इसी तरह से अगले 15 दिनों तक हर की पौड़ी शिव भक्तों के जयकारों से गूंजती रहेगी. 26 जुलाई को शिवरात्रि तक हरिद्वार हर की पौड़ी पर करोड़ों की संख्या में शिव भक्तों का गंगा का जल लेने आएंगे और भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. कांवड़ में भक्तों की आस्था इतनी अटल है कि बारिश और तूफान में भी उनके कदम रुकते नहीं है. यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल से पहले ही दिन भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा का जल भरकर आगे की यात्रा शुरू की. भक्तों का कहना है कि उनकी आस्था भगवान शिव के प्रति इतनी ज्यादा है कि पैदल रास्ता भी उनकी यात्रा को नहीं रोक पाता. 


प्रशासन ने किए खास इंतजाम


कांवड़ यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन भी पिछले 1 महीने से तैयारी में जुटा हुआ है. सावन के पहले दिन मेला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने मां गंगा की पूजा कर कांवड़ मेले का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज से 20 जुलाई तक कावड़ यात्रियों की संख्या सीमित रहने की संभावना है लेकिन 20 जुलाई के बाद करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार आएंगे जिनके लिए और बेहतर तैयारी की जा रही हैं. 


Watch: माला पहनकर बैठे यूपी के मंत्री संजय निषाद, कार्यकर्ता ने उतारी आरती, यहां देखें Video


कांवड़ियों के लिए की गईं विशेष व्यवस्थाएं
वहीं हरिद्वार गंगा सभा भी कावड़ यात्रा में अपनी अहम भूमिका निभाता है इसके लिए गंगा सभा ने भी यात्रियों के लिए खास प्रबंध किए हैं और जिला प्रशासन के सहयोग से तैयारी में जुटे है. पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार कावड़ यात्रा का शिवभक्त तो इंतजार कर रहे थे, हरिद्वार के व्यापारी और सरकार को भी इंतजार था. हरिद्वार में कावड़ यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं तैयार की गई हैं. ताकि हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों को दिक्कत ने हो और देशभर में कांवड़ यात्रा का अच्छा संदेश जाए. 


ये भी पढ़ें-