Haridwar kumbh 2021: शाही स्नान का तीसरा दिन आज, आस्था पर भारी पड़ रही महामारी, लगातार बढ़ रहे कोविड केस
हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी तो लगा रहे हैं पर इसने कोरोना के संकट को और बढ़ा दिया है. यहां पर कोविड संक्रमितों का आंकड़ा चिंताजनक हो गया है.
हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान का आज तीसरा दिन है. इस वजह से बड़ी तादाद में यहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साथ ही आज बैसाखी का त्यौहार भी है. मान्यता है कि आज मेष संक्रांति पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इसलिए सुबह से यहां गंगा स्नान का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक हरकी पैड़ी पर आम लोगों के स्नान के बाद तमाम अखाड़ों के संतों का शाही स्नान होगा. वहीं ये स्नान सुबह 10.15 से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा. लेकिन हैरानी की बात है कि जब देश कोरोना की जद में समाया हुआ है और हरिद्वार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रही है फिर भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ पर लगातार चिंता जताई जा रही है. क्योंकि यहां अब तक करीब 594 से ज्यादा कोविड मरीज पाए गए हैं. जो हर दिन के साथ बढ़ते ही जाएंगे. वहीं दूसरे शाही स्नान में 30 लाख श्रद्धालुओं ने सोमवार को डुबकी लगाई थी. इतनी भीड़ का एक साथ उमड़ना किसी बड़े संकट को न्योता देने जैसा है.
शाही स्नान के दौरान पाए गए कोविड मरीज:
12 अप्रैल: दूसरे शाही स्नान में महामारी आस्था पर भारी पड़ती दिखी. यहां एक तरफ 32 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी भरी तो दूसरी तरफ 100 कोविड मरीज पाए गए.
13 अप्रैल: नवरात्रि के पर्व स्नान के दिन साढ़े 4 लाख लोगों का हुजूम स्नान करने पहुंचा और रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 200 कोविड मरीज मिले.
14 अप्रैल: आज तीसरा शाही स्नान जारी है जिसमें कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है. वहीं प्रशासन के सभी दावे इस बढ़ते मामलों के बीच फेल होते नजर आ रहे है. ऊपर से जिम्मेदारी का आलम ये है कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि गंगा मैया के आशीर्वाद से कोरोना से निजात मिलेगी.
हरिद्वार में 594 कोरोना मरीज:
हरिद्वार जिले में कोरोना के अब तक कुल 594 सामने आए हैं. ये आंकड़े परेशान करने वाले हैं क्योंकि यहां लगातार हर दिन कोविड के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं कुंभ क्षेत्र में 200 से ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं, जिसके चलते कुंभ क्षेत्र के 39 स्थानों पर अब सभी श्रद्धालुओं की कोरोना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
आस्था के नाम पर कोरोना को न्योता, देश के अलग-अलग हिस्सों से लापरवाही की तस्वीरें देखिए
टीका उत्सव के तीसरे दिन कोरोना टीकों का आंकड़ा 11 करोड़ पार, तीन दिन में दी गई 1 करोड़ डोज