Haridwar Kumbh 2021 Corona Cases: पॉजिटिव आई 24 संतों को कोविड रिपोर्ट, अब तक 54 साधु-संत मिले कोरोना संक्रमित
कुंभ नगरी हरिद्वार में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. महाकुंभ मेले में शामिल 24 संतों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक महाकुंभ में शामिल 54 संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले 24 संतों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने बताया कि कुंभ में शामिल संतों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें 24 संतों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक महाकुंभ में शामिल 54 संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539 मामलों सहित 2402 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,18,646 तक पहुंच चुकी है.
हरिद्वार से राजस्थान तक पहुंच सकता है संक्रमण
धर्म नगरी हरिद्वार महाकुंभ में फैला कोरोना संक्रमण राजस्थान तक पहुंच सकता है. कुंभ में ड्यूटी के लिए राजस्थान से 2000 होमगार्डों को बुलाया गया था. होमगार्ड ड्यूटी करने के बाद आज सकुशल राजस्थान रवाना हो गए हैं. मेला प्रशासन ने इन सभी होमगार्डों को बिना कोविड जांच के वापस भेज दिया है.
श्रद्धालुओं के संपर्क में आए फोर्स के लोग
बता दें कि, कुंभ ड्यूटी के लिए राजस्थान से तकरीबन 2000 होमगार्डों को बुलाया गया था, जिन्होंने 6 से लेकर 14 तारीख तक कुंभ में ड्यूटी की थी. 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान में सफलतापूर्वक ड्यूटी करने के बाद इन सभी होमगार्डों को आज राजस्थान भेज दिया गया है. ऐसे में यदि कोई भी होमगार्ड पॉजिटिव पाया जाता है तो कोरोना संक्रमण राजस्थान में भी बढ़ सकता है. क्योंकि, 12 और 14 अप्रैल की ड्यूटी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आए थे और ड्यूटी में तैनात फोर्स के लोग श्रद्धालुओं के संपर्क में सबसे ज्यादा रहे.
राजस्थान जाकर कराएंगे जांच
पूरे मामले को लेकर अधिकारी संजय गुंज्याल का कहना है कि राजस्थान के सभी पुलिसकर्मी और होमगार्डों से जांच कराने की बात कही गई थी. लेकिन, उनकी तरफ से ये प्रस्ताव आया कि वो राजस्थान जाकर ही जांच कराएंगे. इसलिए उन्हें बिना जांच के भेजा गया है. वहीं, राजस्थान से आए मेला ड्यूटी में तैनात होमगार्ड का कहना है कि वो राजस्थान जाकर जांच कराएंगे तभी अपने घर जाएंगे. मेला प्रशासन की तरफ से उनकी जांच नहीं कराई गई है.
ये भी पढ़ें: