हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार महाकुंभ 2021 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कुंभ मेला अधिष्ठान व्यापक स्तर पर 'कुंभ मेला आस्था पथ' के निर्माण की तैयारी में है। सनातनी संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म के रंग में रंगा आस्था पथ यात्रियों को अलगा अहसास कराएगा साथ ही धर्मनगरी की सुंदरता में भी चार चांद लग जाएंगे।


कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से आस्था पथ का निर्माण इस तरह किया जा रहा है जिससे वह मेले का प्रमुख आकर्षण बने। कुंभ मेला आस्था पथ के निर्माण में मेला अधिष्ठान आधुनिक तकनीक के साथ-साथ मंझे हुए कलाकारों की सेवाएं लेने की तैयारी में भी है। आस्था पथ के दोनों किनारों की दीवारों पर कुंभ मेला, गंगा अवतरण, सनातनी परंपरा से संबंधित जानकारियां, प्रमुख तीर्थस्थल और देवी-देवताओं से संबंधित प्रसंग आकर्षक ढंग से उकेरे जाएंगे।



आस्था पथ पर कई स्थानों में डिजिटल तकनीक के सहारे सजीव प्रस्तुतिकरण पर भी विचार हो रहा है। इसके लिए आसपास के स्थानों को उसी काल और परिस्थिति के अनुरूप ढाला जाएगा जिससे यात्री खुद के उसी काल में होने का अहसास कर सकें।



कुंभ मेला आस्था पथ 'हेरिटेज और स्मार्ट पोल' से सुसज्जित होगा और अपनी खास 'वाम-व्हाइट लाइट' से मुसाफिरों को अलग दुनिया में होने का अहसास कराएगा। स्मार्ट पोल अपनी तरह का अनोखा पोल है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा और एक साथ कई तरह की सेवाएं मेला प्रशासन को देगा। इसमें यूसबी पोर्ट, अनाउंस सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, वाई-फाई जैसी सेवाएं प्रमुख रहेंगी।