Haridwar Kumbh Mela 2021: आनंद अखाड़े की पेशवाई में शामिल हुए साधु-संत, दिखा भव्य नजारा
हरिद्वार महाकुंभ में शुक्रवार को आनंद अखाड़े की पेशवाई निकल रही है. पेशवाई में तमाम साधु-संत मौजूद हैं. आनंद अखाड़े के सचिव महंत कालू गिरी जी महाराज ने कहा कि कुंभ की शुरुआत हो गई है.
हरिद्वार: कुंभ नगरी हरिद्वार इन दिनों को महाकुंभ के रंग में रंगी हुई है. तमाम अखाड़ों की पेशवाई का दौर जारी है. पिछले 2 दिनों से शहर भर में संत महात्मा ही नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को आनंद अखाड़े की पेशवाई निकल रही है जिसमें तमाम साधु-संत मौजूद हैं. शहर भर में पेशवाई निकालकर अखाड़े अपने इष्ट देवता को अपने अखाड़ों में स्थापित करेंगे और कुंभ तक अपने इष्ट देवता और भगवान शिव का ध्यान करेंगे.
आकर्षण का केंद्र हैं साधु-संत पेशवाई में नागा बाबा समेत तमाम साधु-संत आकर्षण का केंद्र हैं. ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ इष्ट देवता को नगर भ्रमण कराकर अखाड़ों में ले जाया गया. आनंद अखाड़े के सचिव महंत कालू गिरी जी महाराज ने कहा कि कुंभ की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार की जनता आशीर्वाद प्राप्त कर रही है.
आकर्षण का केंद्र रहा किन्नर अखाड़ा वहीं, कल जूना अखाड़ा की पेशवाई के दौरान किन्नर अखाड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. शहर में निकली पेशवाई के दौरान किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ऊंट की शाही सवारी करती हुई नजर आईं. उनके पीछे किन्नर अखाड़ा की कई माताएं रथों पर थीं.
कोरोना के नियमों का करें पालन हरिद्वार कुंभ के दौरान किन्नर अखाड़ा पहली बार इस शाही अंदाज में नजर आया और पहली बार ही किन्नर अखाड़ा हरिद्वार में जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान भी करेगा. किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एबीपी गंगा से कहा कि किन्नर अखाड़े का ये तीसरा महाकुंभ है और हरिद्वार में इस बार जूना अखाड़े के साथ पेशवाई में शामिल हुए हैं. उन्हीं के साथ शाही स्नान करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से कुंभ में आने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: