हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर चल रहे कार्यों की डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कुंभ की शुरुआत मार्च महीने से मानी जा रही है. कुंभ को लेकर चल रहे कार्य भी अब 28 फरवरी तक ही पूरे होंगे. पहले कुंभ के कामों को पूरा करने की मियाद 15 फरवरी तक तय की गई थी. लेकिन, कुंभ आगे बढ़ा तो अब इसे लेकर किए जा रहे कार्यों की मियाद भी आगे बढ़ाई गई है.


कार्यों को पूरा करने की बढ़ाई गई मियाद
हरिद्वार में कुंभ के आयोजन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. जिस तरह से सरकार कुंभ के नोटिफिकेशन को लेकर चुप्पी साधे हुए है उससे ये तय हो गया है कि कुंभ के आयोजन में फिलहाल अभी और वक्त लगेगा. ऐसे में कुंभ के जिन कामों को पूरा करने की मियाद 15 फरवरी थी, उसको भी बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है.


28 फरवरी तक पूरे होंगे काम
कुंभ क्षेत्र में कई ऐसे काम हो रहे हैं जो अस्थाई तौर के हैं और कुछ कामों को परमानेंट तौर पर भी किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से कार्यों को पूरा करने के दावे मेला प्रशासन खूब कर रहा है. लेकिन, काम पूरा न होने की वजह से डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, अधिकतर काम पूरा होने के अंतिम चरण में हैं. कहीं डेंटिंग पेंटिंग हो रही है तो कहीं फिनिशिंग का काम चल रहा है. लेकिन, वक्त पर ये काम पूरे नहीं हो सके इसीलिए अब इन्हें 28 फरवरी तक पूरा करने को कहा गया है.


अधूरे हैं काम
अस्थाई तौर के कामों की बात की जाए तो हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर लाइटिंग, पानी की व्यवस्था और अस्थाई तौर पर शौचालय बनाए जाने हैं. जिनको पूरा करने में अभी मेला प्रशासन को और वक्त लगेगा. हालांकि, स्थाई तौर के कुछ काम अंतिम दौर में है लेकिन तय समय तक ये भी पूरे नहीं हो सके. सिंहद्वार में और भूपतवाला में फ्लाईओवर का काम अभी अधूरा है तो नीलधारा में बन रहे आस्था पथ पर फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.


ये भी पढ़ें:



रुद्रप्रयाग: गर्मियों से पहले ही पहाड़ों में शुरू हुई पानी की किल्लत, कई परिवारों ने किया पलायन


प्रयागराज: दिनदहाड़े दो युवकों पर फायरिंग से हड़कंप, एक की मौत, मौके पर पुलिस प्रशासन