Haridwar Kumbh Mela 2021: 82 साल बाद हरिद्वार में 12 की बजाय 11 साल में पड़ रहा है कुंभ, जानें वजह
हरिद्वार में इस साल होने जा रहा कुंभ का आयोजन साढ़े तीन महीने के बजाय केवल 48 दिन का ही होगा. कोरोना की वजह से 11 मार्च से 27 अप्रैल तक ही कुम्भ मेला चलेगा.
![Haridwar Kumbh Mela 2021: 82 साल बाद हरिद्वार में 12 की बजाय 11 साल में पड़ रहा है कुंभ, जानें वजह Haridwar Kumbh Mela 2021: Haridwar Kumbh to take place on 11th year and not 12th, know why Haridwar Kumbh Mela 2021: 82 साल बाद हरिद्वार में 12 की बजाय 11 साल में पड़ रहा है कुंभ, जानें वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13203909/haridwar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar Kumbh Mela 2021: कुम्भ हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. हर 6 साल में अर्ध कुम्भ और हर 12 साल में महा कुम्भ का आयोजन होता है. इस साल हरिद्वार का महाकुम्भ 11 साल पर ही हो रहा है. 82 साल बाद इस बार हरिद्वार कुंभ बारह की बजाय ग्यारह वर्ष बाद पड़ रहा है. इससे पहले 1938 में यह कुंभ ग्यारह वर्ष बाद पड़ा था.
कहते हैं ग्रहों के राजा बृहस्पति कुंभ राशि में हर बारह वर्ष बाद प्रवेश करते हैं. प्रवेश की गति में हर बारह वर्ष में अंतर आता है. यह अंतर बढ़ते-बढ़ते सात कुंभ बीत जाने पर एक वर्ष कम हो जाता है. इस वजह से आठवां कुंभ ग्यारहवें वर्ष में पड़ता है. वर्ष 1927 में हरिद्वार में सातवां कुंभ था. आठवां कुंभ 1939 में बारहवें वर्ष आने की बजाय 1938 में ग्यारहवें वर्ष आया.
बता दें कि हरिद्वार में कुंभ मेला की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. कोरोना की वजह से माना जा रहा था कि इस बार कुम्भ का आयोजन नहीं हो पायेगा लेकिन अब तय है कि कुम्भ का आयोजन होगा. साढ़े तीन महीने तक चलने वाला कुम्भ इस साल मात्र डेढ़ महीने का होगा.
कुम्भ के बारे में जानिए
माना जाता है कि आसुरों और देवताओं के बीच हुए समुद्र मंथन के बाद जो अमृत का घड़ा था, वो घड़ा लेकर जब भगवान इंद्र के बेटे जयंत जा रहे थे तो 4 जगहों पर अमृत की बूंदें टपकी थीं. ये 4 पवित्र शहर हैं हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक. हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे, उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर, नासिक में गोदावरी के घाट पर और प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर कुंभ का आयोजन होता है. धार्मिक विश्वास के अनुसार कुम्भ में श्रद्धापूर्वक स्नान करने वाले लोगों के सभी पाप कट जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. हरिद्वार में इस साल होने जा रहा कुंभ का आयोजन साढ़े तीन महीने के बजाय केवल 48 दिन का ही होगा. कोरोना की वजह से 11 मार्च से 27 अप्रैल तक ही कुम्भ मेला चलेगा.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर निर्माण में नींव के काम को अंतिम रूप देने में हो रही देरी, जानें- क्या है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)