हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था का पर्व कुंभ मेला शुरू होने वाला है. लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. शासन और मेला प्रशासन कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां कर रहा है, लेकिन, कुंभ मेले से पहले शहर को स्वच्छ कराने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.
जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर
धर्म नगरी हरिद्वार में इस वक्त कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे जो शनिवार को खत्म हो गई है. बावजूद इसके हरिद्वार में जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं. हरिद्वार में गंदगी को लेकर स्थानीय निवासी और यात्री हमेशा परेशान रहते हैं. हर की पौड़ी से चंद कदमों की दूरी पर ही भारी मात्रा में कूड़ा डाला जाता है लेकिन, इसके निदान को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है.
यात्री होते हैं परेशान
धर्म नगरी हरिद्वार में गंदगी से हमेशा ही स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले यात्री परेशान होते हैं. पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे जिसकी वजह से शहर में कूड़े का अंबार नजर आ रहा है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तो खत्म हो चुकी है लेकिन, लगता नहीं है कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी.
शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. इनका कहना है कि शहर में पेंटिंग और पुल बन रहे हैं लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों के मन में हरिद्वार की गलत छवि जाती है. लोगों का कहना है कि कुंभ मेला शुरू होने वाला है. हरिद्वार में गंदगी के लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है.
धरातल पर नहीं दिख रहा है काम
कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की बात लगातार मेला प्रशासन की तरफ से की जा रही है. लेकिन, धरातल पर मेला प्रशासन के कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं. कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि हरिद्वार में सफाई व्यवस्था अगर नगर निगम प्रशासन की तरफ से नहीं की जाती है तो उनको निर्देशित किया जाएगा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
क्लीन कुंभ मुख्यमंत्री का नारा है
हरवीर सिंह का कहना है कि हर की पौड़ी के पास जो गंदगी का ढेर रहता है उसको लेकर मेला अधिकारी की तरफ से निर्देशित किया गया था कि उस स्थान पर कोई और व्यवस्था की जाए. इस पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसका निस्तारण भी किया जाएगा. अपर मेला अधिकारी का कहना है कि कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा. क्लीन कुंभ मुख्यमंत्री का नारा है.
ये भी पढ़ें: