हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार कुंभ मेले के रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है. मंगलवार को श्री पंचायती अटल अखाड़ा की भव्य पेशवाई निकाली जा रही है. अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के कनखल स्थित शीतला माता मंदिर दक्ष रोड से बूढ़ी माता मंदिर होते हुए देश रक्षक तिराहे पर पहुंचेगी और यहां से कनखल थाने, झंडा चौक और फिर बंगाली मोड़ से होते हुए जगदगुरु आश्रम और सूरत गिरी बंगला मार्ग से होते हुए अटल अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी. पेशवाई में बड़ी संख्या में साधु और संत भी शामिल हुए हैं. पेशवाई में नागा बाबा समेत तमाम साधु-संत आकर्षण का केंद्र हैं.



श्री पंचायती अटल अखाड़ा की भव्य पेशवाई के दौरान शहर में लोग साधु-संतों को देखने के लिए उमड़ पड़े. साधु-संतों ने भी लोगों को आशीर्वाद दिया.



पेशवाई में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल हैं. कई सुंदर झांकियां भी हैं. स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह साधु-संतों का जोरदार स्वागत किया.



कुंभ मेले की शुरुआत में सभी अखाड़ों के नागा संन्यासी रमता पंच देशभर का भ्रमण कर कुंभ नगरी पहुंचते हैं और भव्य रूप से नगर में प्रवेश करते हैं, इसी को पेशवाई कहते हैं.



बता दें कि, हरिद्वार में एक अप्रैल से महाकुंभ की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. कोरोना के लिए जारी की गई केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा. इसके साथ ही हरिद्वार आने वाले हर श्रद्धालुओं और संतों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. साधु-संत इस बात से नाराज भी हैं.


ये भी पढ़ें:



त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा, शाम चार बजे करेंगे राज्यपाल से मुलाकात