Haridwar Dengue Update: लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में डेंगू से एक महिला की मौत के बाद लक्सर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लक्सर उप जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के सैंपल टेस्ट कराना शुरू कर दिए. बसेड़ी खादर में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हुई जिसकी पुष्टि होने के बाद लक्सर स्वास्थ्य विभाग ने बसेड़ी गांव में सैंपलिंग करना शुरू कर दिया और सैकड़ों सैंपल लेकर टेस्ट किए गए. हालांकि ग्रामीण इसे खानापूर्ति बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लक्सर स्वास्थ्य विभाग के लोग आते हैं, 15 से 20 मिनट बैठते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं.


लोगों ने लगाये आरोप


जिला पंचायत सदस्य के पति मोनू कुमार ने कहा है कि बसेड़ी खादर गांव में डेंगू से 7 मौत हो चुकी है और लक्सर स्वास्थ्य विभाग अभी तक केवल एक मौत की पुष्टि कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के साथ धोखा है, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 10 से 15 मिनट खानापूर्ति करके रफूचक्कर हो जाते हैं. चिकित्सा कैंप में पहुंचे एसीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा ने कहा कि बसेड़ी गांव में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक महिला की डेंगू से मौत हुई है. इसके बाद गांव में सैम्पलिंग कराई जा रही है, अभी तक अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी और डेंगू को फैलने से हर हाल में रोका जाएगा.


बसेड़ी खादर में एक महिला की डेंगू से मौत होने के बाद डेंगू को लेकर लक्सर में पूरा प्रशासन बेहद अलर्ट मोड पर है. लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल लगातार डेंगू के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. लक्सर उप जिलाधिकारी की ओर से लगातार डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा किया जा रहा है. लक्सर उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.


Khatauli Bypoll: मदन भैया के जरिए RLD ने खतौली में खेला नया दांव, गुर्जर समेत इन वोटर्स पर है पार्टी का खास ध्यान