Haridwar Kumbh 2021: धूमधाम से निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश
Haridwar Maha Kumbh 2021: निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इस मौके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से पेशवाई पर फूलों की वर्षा की गई.
![Haridwar Kumbh 2021: धूमधाम से निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश Haridwar Maha Kumbh 2021, Niranjani Akhara Peshwai, Helicopter showers of flowers ANN Haridwar Kumbh 2021: धूमधाम से निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03224829/Kumbh-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार: कोरोना वायरस के साये में हो रहे हरिद्वार महाकुंभ की आज पहली पेशवाई है. नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े कहे जाने वाले श्री निरंजनी और श्री आनंद अखाड़े की पेशवाई आज धूमधाम से शहर भर में निकाली गई. यानी आज से हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत हो गई है.
हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बनाई गई निरंजनी और आनंद अखाड़े की छावनी से आज पूरे जोश खरोश के साथ संतों की पेशवाई निकली. इस मौके पर बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे. हालांकि कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम अवश्य रही. लेकिन संतों का जोश देखते ही बन रहा था. निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली.
ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से हुई फूलों की वर्षा
पेशवाई का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया. इस मौके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से भी पेशवाई पर फूलों की वर्षा की गई. पेशवाई में पूरे शाही अंदाज में साधु संत अपने-अपने अपने रथों पर बैठकर निकले. पेशवाई में बड़ी संख्या में हाथी, ऊंट और घोड़े चल रहे थे जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भारी भीड़ लगी रही.
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने सबसे पहले निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में शिरकत की. निरंजनी अखाड़े के इष्ट देवता और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया. उसके बाद सीएम रावत ने हरिद्वार में हो रहे हैं कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया. कुंभ के अस्थाई और स्थाई कामों की जानकारी मेले के अधिकारियों से ली. कुंभ के लिए बन रहे मीडिया सेंटर और डेढ़ सौ बेड के अस्थाई अस्पताल का सीएम ने निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि कुंभ के सभी काम पूरे हो चुके हैं. कामों को बेहतर तरीके से किया गया है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जो काम अभी पूरे नहीं हुए हैं उन्हें कुंभ से पहले पूरा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)