देहरादूनः हरिद्वार महाकुंभ में फर्जीवाड़े का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. राज्य सरकार पर कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी हमलावर है. कांग्रेस 25 जून को हरिद्वार में इस मामले को लेकर उपवास करने जा रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक की मांग भी कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलने के लिए नया तरीका अपनाया है. कुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंच गए. जहां सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और घड़े फोड़े.
आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर विरोध का नया तरीका निकाला. बीजेपी कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में घड़ा लेकर आए थे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर घड़ा फोड़कर विरोध जताया. हालांकि पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रदेश कार्यालय से पहले ही रोक दिया, लेकिन आप के कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय से कुछ दूरी पर ही धरने पर बैठ गए, जहां से उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि हरिद्वार महाकुंभ के दौरान बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता के चलते कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. कुंभ जो की आस्था का प्रतीक है उसमें भी सरकार ने घोटाला करने में कमी नहीं छोड़ी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की.
बीजेपी ने विरोध को बताया नौटंकी
वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत बन गई है. इसलिए यहां भी इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं जबकि सरकार ने एसआईटी जांच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.