Haridwar Weather Update: पहाड़ों पर लगातर हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तर प्रदेश जनपद के सभी क्षेत्र में जहां से गंगा बहती है वहाँ के सभी अधिकारी को को सूचना दे दी गई है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. वही सारी सूचना अपने हेड ऑफिस हरिद्वार जिला प्रशासन को दी जा रही है. जिस क्षेत्र से गंगा बहती है. उसे क्षेत्र की बाढ़ चौकियों को सूचना दे दी गई. वहीं गंगा के किनारे सभी घाटों पर श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने को कहा गया है. लोगों के मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घाटों पर तैनात है.
पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर है. हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर 294 को खतरे के निशान का पैमाना माना गया है और इस समय चेतावनी लेवल 293 से ऊपर गंगा बह रही हैं. गंगा खतरे के निशान के पास पहुंचने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो जाता है. इस लिए गंगा से लगे इलाको में हाईअलर्ट जारी कर जिला प्रशासन को पल पल की सूचना दी जा रही है.
बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोडा बैराज पर डेरा डाला हुआ है. प्रशासन ने मैदानी इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है. यूपी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर हरीश प्रसाद के अनुसार अभी गंगा का जलस्तर 293.45 तक गया था और गंगा का खतरे का निशान 294 है. हमारे द्वारा लगातार नजर बनाई हुई है. अधिकारियों को भी लगातार जानकारी दी जा रही है. गंगा से लगे इलाकों पर भी नजर बनाई हुई है. प्रसाशन द्वारा सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का भी निर्देश जारी किया गया है और सभी को फोना चालू रखने को भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: योगी सरकार बैकफुट पर! एक महीने में तीन फैसलों पर लगी रोक, अपनों ने ही किया विरोध