Haridwar News: हरिद्वार नगर निगम में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब अधिकारियों को निगम में कार्य करने वाले 33 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. नगर निगम हरिद्वार में हाल ही में 86 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी जिसमें 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज फिर से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट की जांच की है. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 लोगों के सैंपल नगर निगम हरिद्वार से लिए गए हैं. वहीं अधिकारियों द्वारा नगर निगम हरिद्वार को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कराया गया है.


नगर निगम के विभागों में जांच जारी
आज हरिद्वार नगर निगम में दोबारा कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट की जांच की गई. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा खबर लिखे जाने तक 108 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल भी लिए गए हैं. मौके पर मौजूद स्वास्थ विभाग टीम की अधिकारी सोनिया आनंद ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार में हाल ही में 86 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी. इसमें 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरिद्वार नगर निगम परिसर में अलग-अलग विभागों के सभी लोगों की आज दुबारा से आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. आरटीपीसीआर जांच अभी भी चल रही है. जैसे-जैसे नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी आ रहे हैं वैसे वैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर उनकी आरटीपीसीआर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Samajwadi Pension Yojana: अखिलेश यादव के चुनावी वादे से फिर शुरू हुई चर्चा, जानें- क्या है समाजवादी पेंशन योजना?


Gonda News: लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन आया आगे, उठाएं इस व्यवस्था का लाभ