Haridwar Murder Case : उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान पोपिन के रूप में हुई थी. वह हेतमपुर, सिडकुल के निवासी श्रवण कुमार का बेटा था. उसके बारे में पोपिन के परिजनों ने सिडकुल थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.


लूट का विरोध करने पर सिर पर मारा पत्थर


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम को इस हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हत्या के बाद लूटी गई धनराशि भी बरामद की गई है. आरोपी पालू नाम के शख्स का लड़का है. आरोपी ने अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिये पोपिन से पैसे लूटने का प्रयास किया. पोपिन के लूट का विरोध करने पर वहां पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और जेब से 7 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.


नशे की लत पूरी करने के लिए की थी हत्या


हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हॉकी स्टेडियम के पास पोपिन नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी. उसके शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि किसी भारी चीज से पोपिन की हत्या की गई है. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. जांच में पता चला पोपिन का दोस्त रविंद्र उस दिन उसके साथ था और घटना के बाद से ही वह फरार था. आरोपी रविंद्र ने नशे की लत के कारण पोपिन की हत्या की और पैसे लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 3200 रुपये भी बरामद किए हैं. 

ये भी पढ़ें :-Joshimath News: जोशीमठ में बंद मकानों में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, इतना कीमती सामान बरामद