Haridwar News: हरिद्वार में अज्ञात महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand News: हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास अज्ञात महिला के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.एसएसपी ने बताया कि मृतका नाम पूजा है जो बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाली है.
![Haridwar News: हरिद्वार में अज्ञात महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार Haridwar Murder revealed unknown woman live in partner killed her accused arrested ann Haridwar News: हरिद्वार में अज्ञात महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/d38dd274a40a888c17a9cbdb47569cc41716353238658856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar Crime News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.महिला को उसके लिव इन पार्टनर ने मारकर खाई में फेंक दिया था.एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुलासा करते हुए जानकारी दी की 16 मई को मनसा देवी पैदल मार्ग के पास खाई में एक महिला का शव मिला था.महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान थे जिससे उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था.
हत्या की शिकायत दर्ज कराने कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल करने पर महिला के साथ दो अन्य लोग एक पुरुष और एक महिला आती हुई नजर आई. जिसको चिन्हित करते हुए पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
हत्यारे पति और पति गिरफ्तार
पूछताछ करने पर सामने आया कि मृतक महिला का नाम पूजा था और वह रोशन के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी. रोशन की शादी होने के बाद पूजा को लेकर लगातार पति पत्नी में झगड़ा हो रहा था. इसलिए उन्होंने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसको हरियाणा से हरिद्वार लाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारे पति और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा में आरोपी के साथ रहती थी पूजा
एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूजा दो साल पहले बिहार के मधुबनी से भागकर हरियाणा आई थी. इसके बाद आरोपी रोशन के साथ लिव इन में रहने लगी थी. वहीं कुछ दिनो बाद खुशबू की शादी हो गई थी. इसके बाद अक्सर पति और पत्नी में झगड़े हुआ करते थे. पूजा को रास्ते से हटाने के लिए तीनों हरिद्वार घूमने आए, वहां आरोपी ने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: आगरा में IT की छापेमारी खत्म, 80 घंटे के एक्शन में बरामद हुआ करोड़ों कैश, इन पर्चियों पर अटकी निगाहें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)