Haridwar News: खाना खाने ले जाते समय पुलिस कस्टडी से दीवार फांदकर फरार हुआ आरोपी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
Uttarakhand News: हरिद्वार में पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को कनखल पुलिस 24 घंटे बीतने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Haridwar News: हरिद्वार (Haridwar) के कनखल (Kankhal) थाने से पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को कनखल पुलिस 24 घंटे बीतने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था और वह खाना खाने ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर दीवार फांदकर फरार हो गया था. इसी के साथ एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
हरिद्वार एसएसपी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने एच् एम भादू राम और खाना खिलाने ले जाने वाले फॉलोअर जितेंद्र पर कार्रवाई की है. पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को कनखल पुलिस 24 घंटे बीतने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
फरार आरोपी मूल रूप से महेंद्र नगर नेपाल का रहने वाला है और हरिद्वार में रह रहा था. सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि कनखल थाने में शंकर अलकनंदा तिराहा के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शख्स के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था परंतु यह हवालात से मैस में खाना खाने के लिए ले जाते समय फरार हो गया था.
लापरवाही के चलते दो लोग निलंबित
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और इस अपराध को लेकर ही शंकर के खिलाफ धारा 224 में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही शंकर को संभावित स्थानों पर तलाश किया जा रहा है. इस मामले में जो लापरवाही सामने आई है उसको लेकर एसएसपी ने दो लोगों को निलंबित कर दिया है और इसकी लगातार जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:-
Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस