Haridwar News: सीएम धामी के निर्देश के बाद जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल, यात्रियों के लिए किए गए ये इंतजाम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरण किए जा रहे हैं, जिससे ठंड से गरीब लोगों को बचाया जा सके.
Haridwar News: उत्तर भारत के साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है, जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गरीब लोगों और प्रदेश में आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने की व्यवस्था की जाए.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरण किए जा रहे हैं, जिससे ठंड से गरीब लोगों को बचाया जा सके. धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आ रहे हैं. मगर कड़कड़ाती ठंड के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गरीब लोगों को बांटे जा रहे कंबल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन व्यवस्था करे. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गर्म कंबल वितरण किए जा रहे हैं. हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि मुख्यमंत्री और हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि कड़कड़ाती ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो.
एसडीएम का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण किया जा रहा है और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के साथ ही गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरण किए जा रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर रहने वाले लोगों की रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस कार्य में कई संस्थाएं भी जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के दावे पर अब तक खामोश हैं मायावती, अखिलेश पर जमकर किया है पलटवार