Haridwar News: एसएसपी के निर्देश के बाद CIU ने 184 खोए हुए फोन किए बरामद, मोबाइल वापस मिलने पर खिले चेहरे
Uttarakhand News: हरिद्वार में एसएसपी के निर्देश के बाद सीआईयू ने 184 लोगों के खोए हुए मोबाइल कर लिए है. जिसके बाद फोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे.
Haridwar News: हरिद्वार एसएसपी (Haridwar SSP) के विशेष निर्देश पर पहली बार सीआईयू ने 184 लोगों के खोए हुए मोबाइल बरामद कर एक साथ उन्हें वापस लौटाए. महीनों से अपने मोबाइल के लिए संबंधित थानों के चक्कर लगा रहे लोगों को मोबाइल वापस मिलने से बड़ी राहत मिली है और यह सभी लोग अब विशेष रूप से सीआईयू का आभार जता रहे हैं. ढूंढे गए मोबाइलों की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (Yogendra Singh Rawat) का कहना है कि समय-समय पर लोगों के मोबाइल खोते रहते हैं और पुलिस कुछ मोबाइलों को रिकवर भी करती है. पिछले कुछ महीनों में जो मोबाइल खो गए थे उन मोबाइलों को पुलिस द्वारा रिकवर किया गया. 184 मोबाइलों को अब एक साथ इनके मालिकों के सुपुर्द किया गया. ढूंढे गए मोबाइलों की कीमत करीब तीन लाख है.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की सेहत पर राहत भरी खबर, जानिए- अब कैसी है सपा संरक्षक की तबीयत
बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग समय पर गिरे थे. यह मोबाइल चोरी किए गए मोबाइल नहीं है यह खोए हुए मोबाइल थे. एसएसपी का कहना है कि आज के समय में मोबाइल एक जरूरी वस्तु बन गई है, मोबाइल की कीमत ज्यादा महत्व नहीं रखती बल्कि उसमें दर्ज जानकारी सबसे ज्यादा मालिक के लिए जरूरी होती है.
मोबाइल वापस मिलने पर जताई खुशी
अपना खोया हुआ मोबाइल पाने वाली वर्षा का कहना है कि मेरा फोन रास्ते में ही गिरा था मेरा फोन पिट्ठू बैग में रखा था जिसकी जिप खुली होने के कारण वह गिर गया था. बीते 2 सितंबर को मेरा मोबाइल खोया था और मुझे यह बहुत ही जल्दी वापस मिल गया. महिला ने मोबाइल वापस मिलने पर पूरी पुलिस टीम का आभार जताया.
मोबाइल जीवन का एक ऐसा जरूरी अंग बनकर रह गया है जिसके बिना आदमी परेशान हो जाता है यदि किसी का मोबाइल चंद घंटों के लिए भी गायब होता है तो वह इससे न केवल परेशान हो उठता है बल्कि उसका बहुत सा काम भी इन मोबाइल की वजह से अटक जाता है. आए दिन हरिद्वार में मोबाइल चोरी होने की घटनाएं आम हो गई हैं, लोगों की इसी परेशानी को देखते एसएसपी हरिद्वार ने सीआईयू को ऐसे खोए हुए मोबाइलों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ें:- UP By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट