Agnipath Protest: बाबा रामदेव बोले- देश की संपदा फूंककर देश की सेवा नहीं की जा सकती, युवाओं को दी ये नसीहत
Uttarakhand News: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं और विपक्ष को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर विरोध भी करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए.
Agnipath Protest: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में युवाओं द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको लेकर बिहार (Bihar) में कई ट्रेनों में आगजनी भी की गई. विपक्ष भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है.
विरोध कर रहे युवाओं और विपक्ष को दिया करारा जवाब
बाबा रामदेव ने इस योजना का विरोध कर रहे युवाओं और विपक्ष को लेकर कहा कि अगर विरोध भी करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए न कि हिंसक. क्योंकि देश की संपदा फूंक कर देश की सेवा नहीं की जा सकती. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे देश के युवाओं और विपक्ष को बाबा रामदेव ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चले क्योंकि जो योग पथ पर चलता है वह विरोध भी करता है तो अहिंसक विरोध करता है.
'विरोध अहिंसक तरीके से किया जाए'
बाबा रामदेव ने कहा कि अग्निपथ योजना में जो भी सुधार करना है सरकार उसे करेगी. आगजनी और ट्रेन फूंकने से देश का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात होता है. यह देश के युवाओं को नहीं करना चाहिए. देश की सेवा देश फूंक कर नहीं की जा सकती. देश के युवाओं को अपना हौसला बना कर रखना चाहिए. विरोध करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand के कॉलेजों में जल्द शुरू होगा योगा पाठ्यक्रम, स्कूल सिलेबस में भी किया जाएगा शामिल
Uttarakhand: ग्राम सड़क योजना से जोड़े जाएं 250 से कम आबादी वाले गांव, CM धामी की केंद्र से अपील