Haridwar News: हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार अपराधों के अनावरण हेतु अलग अलग टीम का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम थाना क्षेत्र में पूर्व में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित मामले में जांच कराई थी. बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुराने पथरी पावर हाउस के पास से दो व्यक्तियों को चोरी की 9 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया.
स्वतंत्र कुमार एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती 21 मई को विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खड़खड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा पीठ बाजार बहादराबाद से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. उन्होंने बताया की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
अभियुक्तों की निशानदेही और पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
अभियुक्तों की निशानदेही और पूछताछ में पुराने खंडहर से अन्य 9 मोटरसाइकिल बरामद हुई. पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मोटरसाइकिल मिलकर चुराई जाती थी और सस्ते दामों से ग्राहकों को भेज दी जाती थी. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तैयब पुत्र इलताब निवासी ग्राम जमालपुर थाना रुड़की वाह शहजानपुर तहसील निवासी ग्राम एकड़ कला थाना पथरी के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार
UP Politics: जेल से छूटने के बाद सपा और अखिलेश यादव पर बोले आजम खान, जानें- क्या कहा