Piran Kaliyar: विवादों में दरगाह पिरान कलियर, BSP विधायक का आरोप- आसपास खुलेआम चल रहा देह व्यापार
Piran Kaliyar News: रुड़की के मंगलौर से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी ने पिरान कलियर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स की बात का समर्थन उन्होंने समर्थन किया.
Piran Kaliyar: उत्तराखंड में हरिद्वार के पास स्थित साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. कुछ समय पहले, सितंबर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस पाक दरगाह के पास देह व्यापार और ड्रग्स जैसे नापाक काम हो रहे हैं. वहीं, अब मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक सरवत करीम अंसारी के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं. सरवत करीम का कहना है कि वह भी बोर्ड के सदस्य हैं और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स की बात से सहमत हैं. करीम का कहना है कि उन्होंने खुद पिरान कलियर जाकर देखा कि वहां वैश्यावृत्ति, देह व्यापार, स्मैकर और जुए का धंधा चल रहा है.
बसपा विधायक ने पिरान कलियर को लेकर खड़े किए सवाल
अब सरवत करीम अंसारी शादाब शम्स से अपील करते हैं कि अपनी बातों पर कायम रहें और कलियर की गंदगी को खत्म करने का काम करें. मंगलौर विधायक ने आगे कहा कि कलियर में फैल रही गंदगी को साफ करना उनकी भी प्राथमिकता है, क्योंकि यह पाक दरगाह श्रद्धा का बड़ा केंद्र है और पूरे देश की आवाम की निगाहें पिरान कलियर पर रहती हैं. इसलिए वहां कि गंदगी को खत्म करना जरूरी है.
विधायक करीम का आरोप, खुद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
करीम कहते हैं कि वहां चल रहे जुए के आरोपियों को उन्होंने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया और पुलिस ने उनका चालान काटा. बसपा विधायक का आरोप है कि वहां पर लोग शराब पी रहे हैं, पत्ते खेल रहे हैं और देह व्यापार तक खुलेआम चल रहा है.
शादाब शम्स के बयान पर नाराज था मुस्लिम सुमदाय
बता दें, शम्स ने जब पिरान कलियर को लेकर सवाल खड़े किए थे तब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उनका विरोध किया था. पिरान कलियर में माथा टेकने केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लोग आते हैं. ऐसे में शम्स के बयान से मुस्लिम सुमदाय में खासा नाराजगी दिखी थी. AIMIM प्रवक्ता ने यह तक कह दिया था कि अगर शम्स ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन होगा. वहीं, कुछ मौलानाओं की भी नाराजगी साफ देखी जा सकती थी.
पिरान कलियर दरगाह का इतिहास
उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर 13वीं शताब्दी के हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की पाक दरगाह है. रोजा-ए-मुबारक पर लोग अपनी बिगड़ी बनाने के लिए यहां आते हैं. मुसलमानों के लिए तो यह आस्था का बड़ा केंद्र है ही, साथ ही हिन्दू, ईसाई, आदि कई मजहबों के लोग यहां दरबार-ए-साबरी में माथा टेकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पिरान कलियर रुड़की से करीब 7 किलोमीटर और हरिद्वार मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर है.