Haridwar News: देश के कई राज्य इस वक्त डेंगू की चपेट में हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य भी डेंगू के खतरे से अछूता नहीं रहा है. प्रदेश के हरिद्वार (Haridwar) में लगातार डेंगू (Dengue) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हरिद्वार में इस वक्त डेंगू के 285 केस हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से धर्मनगरी में 550 टेस्ट कराए गए थे, जिसमें से 285 लोग पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी डेंगू के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है जिससे इस बीमारी से बचा जा सके.


धर्मनगरी में इस वक्त 285 केस
सीएमओ के के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में इस वक्त डेंगू के 285 केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धर्मनगरी में 550 टेस्ट कराए गए थे, जिसमें से 285 लोग पॉजिटिव निकले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीमारी को लेकर सजग है और लगातार स्प्रे छिड़का जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू से कैसे बचें. हरिद्वार बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए आमजन से अपील करते हुए हिदायत दी थी कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें और किसी भी स्थान पर पानी जमा ना होने दें. 


डेंगू से बचने के लिए ये उपाय करें 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू के मच्छर दिन के वक्त काटते हैं जिस से बचने के लिए हमें खुद और अपने बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहना कर रखना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें. डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के लार्वा साफ पानी में पनपते हैं यह किसी नाले या नाली या किसी गंदे पानी में नहीं पनपते. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीमारी को लेकर सजग रहें और सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें:-


Gorakhpur: छेड़खानी के आरोपी ने जेल से छूटते ही पीड़िता की मां की कर दी हत्या, युवती की शादी कराने से था नाराज