Haridwar News: अवैध कॉलोनियों को लेकर धामी सरकार सख्त, सलेमपुर के पास प्रॉपर्टी को किया गया सील
Haridwar DM: हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कार्रवाई किसी की प्रताड़ना नहीं है. दिक्कत तब आती है, जब प्राधिकरण से परमिशन लिए बिना कॉलोनियों को काट दिया जाता है.
![Haridwar News: अवैध कॉलोनियों को लेकर धामी सरकार सख्त, सलेमपुर के पास प्रॉपर्टी को किया गया सील Haridwar News Government strict about illegal colonies property sealed near Salempur ANN Haridwar News: अवैध कॉलोनियों को लेकर धामी सरकार सख्त, सलेमपुर के पास प्रॉपर्टी को किया गया सील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/c934c673957a9b1620a56f6d8fdc651e1671270839122448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसको देखते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar-Roorkee Development Authority) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, इसी के मद्देनजर प्राधिकरण द्वारा सलेमपुर के पास विकास अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल की प्रॉपर्टी को सील किया गया. प्रबंधक द्वारा इस कार्रवाई को लेकर विकास प्राधिकरण पर आरोप-प्रत्यारोप किए गए, तो वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (Vinay Shankar Pandey) द्वारा कहा गया कि जिले में अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार कार्रवाई की जाएगी.
प्रबंधक शौर्य शर्मा (Shaurya Sharma) का कहना है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar-Roorkee Development Authority) द्वारा एक दिन पहले नोटिस दिया गया और अगले ही दिन बिल्डिंग को सील किया गया, जबकि इस संबंध में हमारे द्वारा कागजी कार्रवाई भी प्रोसेसिंग में चल रही है. कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण द्वारा बिल्डिंग के अंदर रह रहे हमारे वर्कर्स गार्ड्स का घरेलू सामान भी बाहर फेंका गया.
जिलाधिकारी ने कही ये बात
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (Vinay Shankar Pandey) का कहना है कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्रवाई किसी की प्रताड़ना नहीं है. दिक्कत तब आती है, जब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से परमिशन लिए बिना कॉलोनियों को काट दिया जाता है और वहां पर लोगों को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पाती.
जिलाधिकारी ने विनय शंकर पांडे आगे कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी कॉलोनी काटने वालों की होती है. हरिद्वार जिले में प्राधिकरण द्वारा कई कॉलोनियों को सील किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों काटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)