Haridwar News: हरिद्वार (Haridwar) के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर रेलवे फाटक पर एक युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस (Jwalapur) ने युवक को बड़ी मुश्किल से भीड़ से छुड़ाया और ज्वालापुर थाने लेकर पहुंची. इस मामले में पीड़ित परिजन की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि सीतापुर (Sitapur) में मारपीट का मामला सामने आया है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का निकला. पुलिस ने इस मामले में परिजन की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब मामले को लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी.


क्या है पूरा मामला?
बिहार के गांव अहमई उर्फ अमही थाना हुसैनाबाद जिला पलामू निवासी कन्हैया राम पुत्र पूना राजवन सिंह द्वारा नाबालिग छात्रा से स्कूल जाते हुए छेड़छाड़ करने पर वहां मौजूद लोगों द्वारा कन्हैया राम की पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया.


इस मामले में नाबालिग छात्रा के परिजनों ने ज्वालापुर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि सीतापुर में मारपीट का मामला सामने आया है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का निकला. पुलिस ने इस मामले में परिजन की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भीड़ द्वारा आरोपी को पीटे जाने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं...'