Haridwar News: लोकसभा 2024 से पहले भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस राम के नाम पर राजनीति करने आरोप बीजेपी पर लगा रही है तो वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी सरकार अगले हफ्ते समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बडा कदम उठाने जा रही है जिसपर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की मनसा पर सवाल उठाए हैं. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंनें हरिद्वार दौरे के दौरान ये बात कही.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कि अभी इसका ड्राफ्ट हमारे सामने नहीं आया है अगर उसमें उत्तराखंड के लोगों को परेशानी होगी तो हमारे द्वारा इसका विरोध किया जाएगा. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन को लेकर यशपाल आर्य ने बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
लोगों को बांटना चाहती है बीजेपी- नेता प्रतिपक्ष
हरिद्वार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि यूसीसी का हमारे सामने अभी कोई ड्राफ्ट पेश नहीं किया गया है हमें जानकारी मिल रही है कि सरकार इस सत्र में इसे पेश करेंगे मगर जैसे भारत मैं हर जाति के लोग रहते हैं उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है सभी की अपनी अपनी परंपराएं है. अगर इसमें उनके विरुद्ध कुछ भी होगा तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी. उनका कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है मगर हम बीजेपी का यह मकसद कामयाब नहीं होने देंगे.
बीजेपी राम के नाम पर कर रही राजनीति
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर यशपाल आर्य का कहना है कि राम सबके आराध्य है और 22 तारीख को ही क्यों, हर रोज वे राम की पूजा करते है और करते रहेंगे. हमें अवसर मिलेगा तो हम अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे बीजेपी राम के नाम पर राजनीति कर रही है.