UP Election 2022: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'यूपी और उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी जनता'
जो संत प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ मंच पर सुशोभित होते हैं और उनके साथ जुड़ करके काम कर रहे हैं उन्हें वह संत नहीं मानते.
![UP Election 2022: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'यूपी और उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी जनता' Haridwar News:People will uproot BJP in Uttarakhand and Uttar Pradesh assembly elections: Acharya Pramod Krishnan UP Election 2022: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'यूपी और उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी जनता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/bbe955d1f190b3928ae715114b17b871_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णन आज हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. प्रमोद कृष्णन ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा कि बीजेपी को हिंदू और हिंदुत्व बात करने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि वह हिंदूत्व की राजनीति करते हुए आए हैं. भाजपा हिंदुत्व का, राजनीति में भरपुर इस्तेमाल किया है इसलिए उन्हें हिंदुओं के नाम पर वोट मांगने का कोई भी अधिकार नहीं है.
नड्डा के कारण बीजेपी हारेगी युपी और उत्तराखंड
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जेपी नड्डा पर हमला करते हुए कहा कि नड्डा ने अपने कार्यकाल में ऐसा खड्डा खोद दिया है जिस पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही जगह बीजेपी उस गड्ढे में गोते लगाते दिखाई देगी. और बीजेपी का इन दोनों राज्यों से पत्ता गुल होने वाला हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी.
जो संत, के साथ मिलकर काम कर रहे वह संत कहलाने के लायक नही
संत समाज से ताल्लुक रखने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आज संत समाज को भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो संत प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ मंच पर सुशोभित होते हैं और उनके साथ जुड़ करके काम कर रहे हैं उन्हें वह संत नहीं मानते इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि संतों का काम हमेशा सच्चाई का साथ देना होता है सुगमता का साथ देना होता है ना कि झूठ और फरेब की बनाई हुई दुनिया को लोगों तक पहुंचाने का. आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि ऐसे लोग संत कहलाने लायक नहीं है.
यह भी पढ़ें...
Uttarakhand Chunav: कांग्रेस करेगी 'भाजपा के ढोल की पोल खोल' अभियान की शुरुआत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)