Haridwar News: 31 अगस्त से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव को लेकर प्रशासन पहले से ही सख्त नजर आ रहा है, जहां चार धाम यात्रा और कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब त्योहारों के सीजन शुरू हो रहे हैं. तो वहीं 31 अगस्त से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी कई स्थानों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है, जिसके बाद मूर्ति का विसर्जन मां गंगा की धारा में किया जाता था. जिसको लेकर प्रशासन इस बार अलग व्यवस्था करने जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने नगर निगम के लिए जगह चिन्हित कर मूर्ति विसर्जन के लिए प्वाइंट्स बनाने के निर्देश दिए हैं.
डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिस तरह से पिछले साल हमने नवरात्रों में मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की थी. उसको सुधार करके अबकी बार और पॉइंट्स बनाकर हम गणेश भगवान की प्रतिमा के विसर्जन के लिए व्यवस्था करेंगे. इसके लिए नगर निगम को निर्देश दे दिए गए हैं और उन्हें कहा गया है कि वह सभी पॉइंटस पर अच्छे से व्यवस्था करें.
मूर्ति विसर्जन के लिए पॉइंट्स बनाने के निर्देश
इसी के साथ उन्होंने बताया कि अबकी बार उन पॉइंट पर गंगाजल भी भरवाएंगे ताकि आस्था के साथ गणपति विसर्जन किया जाए. वहीं किसी को भी गंगा में मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी कई स्थानों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है, जिसके बाद मूर्ति का विसर्जन मां गंगा की धारा में किया जाता था.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा