Haridwar News: कोरोना वायरस (CoronaVirus) का प्रकोप एक बार फिर बड़े पैमाने पर नजर आ रहा है. चीज के साथ ही कई देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कई लोगों की जान भी चली गई है. भारत सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्क नजर आ रही है और अपनी तैयारियों में जुट गई है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
हरिद्वार (Haridwar) और हर की पौड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस मास्क लगाने को लेकर जागरूक कर रही है. वहीं संत समाज भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारत सरकार द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है, उसका पालन किया जाए. हरिद्वार में देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस वक्त भी हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से यात्रियों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
साधु-संतों ने की ये अपील
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें साधु-संतों और सामाजिक संस्थाओं का भी हमें सहयोग मिल रहा है. हम लोगों से अपील करते हैं कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनकर ही निकलें. वहीं निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और वरिष्ठ संत स्वामी कैलाशानंद गिरी ने भी लोगों से अपील की और भारत सरकार द्वारा कोरोना के नियम का पालन करने और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब