Haridwar News: मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी! पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, करीब 13 लाख बरामद
Haridwar Police: पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल रज्जाक नसीम और मसरूद को गिरफ्तार किया गया है. मुस्लिम फंड में साढ़े सात करोड़ के करीब लोगों के पैसे जमा है, जो तकरीबन 30 साल से जमा कराए गए थे.
Haridwar News: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में कबीर म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड मुस्लिम फंड के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठगी कर संस्थापक के फरार होने से पीड़ित लोगों में हड़कंप मच गया था. भारी संख्या में लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और मुस्लिम फंड संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. गंभीर मामला देखते हुए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर छह टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 12 लाख 70 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि 21 जनवरी को वसीम के द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई कि मुस्लिम फंड के नाम पर अब्दुल रज्जाक व्यक्ति द्वारा पैसा जमा कराया गया और मुस्लिम फंड के ऑफिस में ताला लगाकर वो फरार हो गया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा तुरंत मामले का संज्ञान लेकर पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया.
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक नसीम और मसरूद को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्हें कहीं से डोनेशन मिलना था. इसके लिए इनके द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपए दिए गए थे और पुरानी करेंसी के एक हजार करोड़ के नोटों पर इन्हें 25% कमीशन मिलना था. इस पर पुलिस टीम जांच कर रही है. मुस्लिम फंड में साढ़े सात करोड़ के करीब लोगों के पैसे जमा है, जो तकरीबन 30 साल से जमा कराए जा रहे थे.
इनके पास से 12 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. एक बैंक में इनका लॉकर जिसमें सोना रखा हुआ है उसे कोर्ट के आदेश के बाद खोला जाएगा, जो इनको डोनेशन मिलना था वह 20 करोड़ का है. मुस्लिम फंड के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए संस्थापक अब्दुल रज्जाक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें:-