(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar News: हरिद्वार पुलिस ने नए साल पर लोगों को दिया तोहफा, 201 खोए हुए फोन को वापस लौटाया
Haridwar Police: पुलिस ने तकरीबन 33 लाख के खोए फोन बरामद कर लोगों को वापस दिए. अपना खोया फोन मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि नए साल पर पुलिस ने जो हमें तोहफा दिया है यह काफी सराहनीय है.
Haridwar News: आजकल के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है, जिसके अचानक खो जाने से कुछ समय के लिए व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है, क्योंकि मोबाइल में हमारा काफी महत्वपूर्ण डाटा होता है. नए साल पर हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने 201 लोगों को ऐसा तोहफा दिया है कि वह भी पुलिस की तारीफ किए बगैर नहीं रह सके. पुलिस ने तकरीबन 33 लाख के खोए फोन बरामद कर लोगों को वापस दिए. पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाई काफी सराहनीय है.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि पुलिस के पास मोबाइल खोने की काफी सूचना आती है. मोबाइल फोन लोगों के लिए आज के वक्त में काफी महत्वपूर्ण होता है. साइबर सेल और एसओजी द्वारा खोए हुए फोन की तलाश की जाती है. हरिद्वार पुलिस द्वारा 201 फोन जिसकी तकरीबन 33 लाख कीमत है, उनको बरामद कर जिन लोगों के फोन खोए थे उनको वापस दिए गए हैं. एसएसपी का कहना है कि नए वर्ष पर यह लोगों को पुलिस की तरफ से तोहफा दिया गया है. बाकी और जिन लोगों के फोन खोए हुए हैं उसको भी पुलिस ढूंढने का प्रयास करेगी.
लोग काफी उत्साहित नजर आए
नए साल पर पुलिस द्वारा मिले इस तोहफे से लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अपना खोया फोन मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि नए साल पर पुलिस ने जो हमें तोहफा दिया है. यह पुलिस का काफी सराहनीय कार्य है, क्योंकि जब किसी का फोन खो जाता है. तो वो उम्मीद ही छोड़ देता है कि उसे दोबारा फोन मिल सकेगा. पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य के लिए हम उनको बधाई देते हैं.
नए साल पर हरिद्वार पुलिस ने जिस तरह से लोगों को तोहफा दिया है. यह हरिद्वार पुलिस का सराहनीय कार्य है, क्योंकि फोन खो जाने के बाद लोग उम्मीद ही छोड़ देते हैं कि उनको दोबारा वापस फोन मिल सकेगा. मगर हरिद्वार पुलिस ने तकरीबन 33 लाख के खोए फोन को बरामद कर लोगों को वापस दिए जिससे लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लोकसभा चुनाव से 4-5 महीना पहले होगा BJP-सुभासपा का गठबंधन! ओम प्रकाश राजभर ने दिए संकेत