Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, एसटीएफ ने राज्य में नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है. जिसके चलते गुरुवार को हरिद्वार जिले के गंगनहर इलाके में पांच गोदामों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 100 से ज्यादा नकली टैबलेट के बैग और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया है. 


क्या है पूरा मामला?
एसटीएफ ने छापेमारी कर देहरादून के नितिन जैन नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. फोर्स ने हरिद्वार और यूपी के सहारनपुर में पिछले एक महीने में नकली दवाएं बनाने वाली अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की . स्पेशल टास्क फोर्स ने इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जबकि पांच अन्य लोग भागने में कामयाब रहे. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने  बताया कि गुरुवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 बोरी बिना पैकेट वाली टैबलेट, 80 बोरी नकली दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, एक लाख से ज्यादा एक्सपायरी दवा के पैकेट और नामी दवा कंपनियों की नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद की है. 


देश भर में की जा रही थी सप्लाई 
उन्होंने आगे बताया कि हमने एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. एसटीएफ नकली दवा निर्माताओं के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी. इससे पहले जून में पुलिस ने हरिद्वार और सहारनपुर से 15 लाख रुपये की नकली दवाओं के 26,000 कैप्सूल बरामद किए थे. देश भर में यहां से नकली दवाओं की सप्लाई की जा रही थी.


ये भी पढ़ें:-


Tehri Road Accident: पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत, चार लोग घायल


Uniform Civil Code: सीएम धामी बोले- सभी राज्यों को उत्तराखंड की तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाना चाहिए