(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand: हरिद्वार में BPCL के टैंकरों से तेल चोरी का खुलासा, SDM दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा
Uttarakhand News: हरिद्वार में तेल चोरी के खेल का खुलासा हुआ है. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. तेल चोरी का यह खेल लंबे समय से चल रहा था.
Haridwar News: हरिद्वार मे भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से तेल चोरी का पर्दाफाश हुआ है. जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में टैंकर से तेल चोरी का खेल चल रहा था जिसे डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने चिड़ियापुर में दो टैंकरों से तेल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पूरे मामले में जिले के दो अफसरों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. हैरानी की बात यह है कि तेल चोरी का खेल लंबे समय से चल रह था. एसडीएम की कार्रवाई के बाद आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं.
जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह को पिछले कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि नजीवाबाद राजमार्ग पर बीपीसीएल के टैंकरों से तेल चोरी कर बाजार में बेचा जा रहा है. उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह को पूरे मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे. डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मारकर दो टैंकरों से तेल निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन मौके पर तेल निकाल रहे लोग अपने अपने दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए. टैंकरों के चालक क्लीनर ने पूरा सीन दोहराया कि किस तरह से तेल चोरी किया जाता है और फिर कैसे गैंग से जुड़े लोग उसे बाजार में उतार देते है.
कार्रवाई पर क्या बोले SDM
वहीं इस कार्रवाई के संबंध में एसडीएम मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कई महीनों से यहां बीपीसीएल के जो टैंकर आते हैं, उनसे तेल चोरी किया जाता है. कलेक्टर के निर्देश पर यूपी के दो वाहन को रंगे हाथ तेल चोरी करते पकड़ गए हैं. मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी को बुलाया गया है. जब छापेमारी कई तब 7-8 लोग यहां थे, जिनकी बाइक्स खड़ी हैं. उन्होंने इसकी सूचना बीपीसीएल के अधिकारियों को भी दी है. ताकि भविष्य में इस तरह की चोरी, मिलावट न हो सके.
ये भी पढ़ें: Sisamau सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी के खिलाफ बीजेपी उतार सकती है ये चेहरा! मिलेगा 2022 की हार का बदला?