Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहली बार तीन दिवसीय अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित की जा रही है. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सांसद और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी द्वारा किया गए कार्यक्रम में साधु संत और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात उत्तराखंड कुश्ती संघ के सदस्य भी मौजूद रहे.


देश के कोने-कोने से खिलाड़ी बिखेर रहे जलवा 
हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुश्ती के महाकुंभ में देश के कोने-कोने से कुश्ती के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसमें उत्तराखंड के कुश्ती खिलाड़ियों को भी बड़ा मौका मिलने जा रहा है इसमें प्रतिभाग करके उत्तराखंड के कुश्ती के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना नाम कमाएंगे. मुख्य अतिथि सांसद भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि पिछले ओलंपिक खेल में कुश्ती में हम दो मेडल लेकर आए थे, इस बार हमें चार मेडल लाने की उम्मीद थी.


उन्होंने कहा कि खेल का एक पैमाना होता है कि आपके खिलाड़ी कितने मेडल लेकर आ रहे हैं. अभी हमारी जूनियर टीम ने विश्व में काफी मेडल प्राप्त किए हैं और इसमें बड़ा योगदान लड़कियों का रहा है. विश्व में हमारी लड़कियां दूसरे नंबर पर है. इसमें भारत सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान है.


राज्य में पहली बार आयोजित की गई प्रतियोगिता 
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी कितना फायदा लेते हैं, यह उनके ऊपर निर्भर करता है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पिछले करीब 10 सालों से बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष बने हैं तब से कुश्ती में देश के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है. देश को 5 से 6 सालों में जितने मेडल कुश्ती में प्राप्त हुए हैं शायद ही इससे पहले प्राप्त हुए हो. हरिद्वार में आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से जितने भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मैं सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं क्योंकि यह आयोजन उत्तराखंड में पहली बार किया जा रहा है.


उत्तराखंड में पहली आयोजित की जा रही है कुश्ती प्रतियोगिता से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि देश के कोने कोने से कुश्ती के खिलाडी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी इनसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने तय किया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट